Event Gallery

University Topper 2024

लगातार दूसरी बार यूनिवर्सिटी टॉपर बनने का गौरव | वर्ष 2024

आप सभी को अत्यंत हर्ष एवं गर्व के साथ सूचित किया जाता है कि संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, बांदा के मेधावी छात्र श्री राजकिशोर पांडेय ने विधि संकाय (शैक्षणिक सत्र 2023–24) में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम गौरवान्वित किया है। 🌸

इस उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धि के लिए वर्ष 2024 में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में श्री राजकिशोर पांडेय को तीन स्वर्ण पदक 🏅 प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह उल्लेखनीय है कि संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ ने लगातार दूसरी बार “यूनिवर्सिटी टॉपर (गोल्ड मेडलिस्ट)” प्रदान कर बांदा जनपद को गौरवांवित किया है।

दीक्षांत समारोह के अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदया के कर-कमलों से श्री राजकिशोर पांडेय ने स्नातक की उपाधि एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस गरिमामय अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी जी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) मुकेश पाण्डेय जी सहित अनेक गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।

यह उपलब्धि छात्र की अथक मेहनत, लगन एवं प्रतिभा का परिणाम होने के साथ-साथ महाविद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण एवं शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का प्रमाण है। महाविद्यालय परिवार श्री राजकिशोर पांडेय को इस स्वर्णिम सफलता हेतु हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।