Event Gallery

Plantation Drive

शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, बांदा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक दायित्व की भावना को सुदृढ़ करने हेतु एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक श्रीमान अनुराग जी, अन्य गणमान्य अतिथियों, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विधि के विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों द्वारा कदम्ब के पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करना तथा प्रकृति संरक्षण के महत्व को समझाना था। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि समाज एवं पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का भी बोध कराते हैं।

महाविद्यालय परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति निरंतर प्रयास करने एवं भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प व्यक्त किया गया।