Event Gallery

Celebrating the Supremacy of the Constitution

संत कृपाल सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ, बांदा में संविधान दिवस के अवसर पर एक गरिमामय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान के मूल मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व—पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु माननीय जिला न्यायाधीश (डॉ.) बब्बू सारंग जी, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाल सिंह जी, माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (डॉ.) भगवान दास गुप्ता जी तथा जनपद बांदा के वरिष्ठ अधिवक्तागण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अपने प्रेरणादायी संबोधनों में अतिथियों ने संविधान की महत्ता, उसकी व्यावहारिक उपयोगिता तथा विधि छात्रों की सामाजिक एवं संवैधानिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के आदर्शों को अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं विधि के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टि से उपयोगी रहा, बल्कि विद्यार्थियों में संवैधानिक चेतना एवं विधिक जागरूकता को सुदृढ़ करने वाला भी सिद्ध हुआ।

महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी माननीय अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से संविधान के मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।